आगामी त्योहारों को लेकर कोलारस में प्रशासन रखी शांति समिति की बैठक - Kolaras


कोलारस - कोलारस नगर के गोपाल जी गार्डन में मंगलवार की शाम 5:00 बजे आगामी त्योहारों को लेकर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

जानकारी के अनुसार कोलारस में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश जी के विराजमान के साथ साथ कोलारस के ग्राम लेवा में हीरामन बाबा के मेले तथा ग्राम उन्हाई में मेला के साथ ही ग्राम राई में मेला, कोलारस नगर में विगत कई वर्षों से चल समारोह के रुप में मनाई जा रही श्री राधा अष्टमी, श्री गणेश उत्सव, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, गणेश विसर्जन एवं मिलादुन्नबी राधा अष्टमी क्षेत्र के आयोजित मेले को लेकर प्रशासन ने शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में मौजूद लोगों द्वारा अपने-अपने सुझाव साझा किए गए जिनको प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया।
शान्ति समिति की बैठक में कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार शैलेंद्र भार्गव,  कोलारस एसडीओपी संजय मिश्रा, कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान एवं विधुत वितरण कंपनी के अधिकारी, नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, पत्रकारगण, नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म