बदरवास - कोलारस परगना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थाना बदरवास पुलिस द्वारा मोटर साईकिल चोरी के अपराध क्रमांक 238/25 में कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार कोलारस परगना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थाना पुलिस बदरवास में दिनांक 24.08.25 को फरियादी अंकित यादव पुत्र रामकुमार यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम रिजोदी थाना बदरवास जिला शिवपुरी ने थाने पर उपस्थित होकर बताया कि दिनांक 14.08.2025 को सदर बाजार बदरवास चौरसिया होटल के सामने मेरे निज निवास के सामने मेरी मोटरसाईकिल क्र.एमपी 33 एमजेड 4537 हीरो एचएफ डीलक्स काले रंग की शाम करीबन 04.00 बजे खड़ी खड़ी कर मैं घर के पास निर्माणाधीन मकान को देखने गया था करीब 05.30 बजे घर के सामने वापस आया तो मेरी मोटरसाईकिल मुझे नही मिली कोई अज्ञात चोर मेरी मोटरसाईकिल को चुरा कर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बदरवास में अपराध क्र. 238/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा चोरी व नकबजनी के अपराधो को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व मशरुका बरामद करने लगातार निर्देश दिये जा रहे है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी बदरवास निरी. विकास यादव द्वारा थाना बदरवास में पुलिस टीम गठित कर उक्त मोटरसाईकिल के चोरी की घटना के संबंध सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये घटना मे एक व्यक्ति लाल रंग की शर्ट पहने हुये काले रंग की मोटरसाईकिल को ले जाता दिखा, जिसकी तलाश की गई तो दिनांक 25.08.2025 को सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर उसी हुलिया का एक व्यक्ति लाल रंग की शर्ट पहने काले रंग की चोरी गयी मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्र.एमपी 33 एमजेड 4537 को घुरवार रोड पर कही जाने के लिये खडा दिखा जिसे पकडा उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुनील पुत्र रामसिंह सेन उम्र 38 साल निवासी ग्राम तिगरी (शाजापुर) थाना नई सराय जिला अशोकनगर होना बताया जिसे गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से चोरी गयी मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 33 एमजेड 4537 को बरामद किया गया।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी निरी. विकास यादव, सउनि रघुवीरसिंह, सउनि गोपाल बाबू, प्रआर. 124 दीपक कुमार, आर. 1041 रिंकू माहौर ,आर 813 सदन भिलाला, आर.656 थान सिंह, आर. 902 दर्शन रावत आर.366 राजकुमार, मआर. पूजा शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
badarwas