कोलारस - मिनी वृंदावन की तर्ज पर कोलारस नगर परिषद क्षेत्र के रामजी का मंदिर, धर्मशाला हनुमान मंदिर, पसारी का मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, कल्याण जी मंदिर, गोपाल मंदिर, झंडा वाला राधाकृष्ण मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, रामआर्चन मंदिर चौवे मोहल्ला सहित अनेक मंदिरों पर संगीतमयः भंजन की गुंज चारों ओर चल रही है ।
श्रद्धालुओं की भीड महिलाए, पुरुष, युवा - युवतियों और बच्चों के मुंह से चारों ओर राधे राधे की ध्वनि गूंज रही है साथ ही हर मंदिर से श्री राधे राधे की ध्वनी सुनाई दे रही है कोलारस को मिनी वृंदावन यूंही नहीं कहा जाता यहां कोलारस क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण सहित दूर दराज जैसे ग्वालियर, भोपाल, इदौर, शिवपुरी, करैरा, मुरैना, पिछोर, पोहरी सहित दूर - दराज ग्रामीण क्षेत्र के भक्तज भारी संख्या में प्रतिदिन आ रहे है।
Tags
Kolaras