पुनः यथावत किए जाने की मांग को लेकर एसडीएम श्रीवास्तव को सौंपा ज्ञापन
कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तथा कोलारस नगर की सीमा से लगे ग्राम मोहरा, तिघरिया और वीरमखेड़ी के ग्रामीणों ने इन गांवों को फिर से यथावत कोलारस तहसील में शामिल किए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी कोलारस अनूप श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें नवीन तहसील खरई में जोड़ दिया गया है जोकि गलत है क्योंकि नवीन तहसील की दूरी गांवों से काफी दूर है और रोजमर्रा के कामों में भारी परेशानी हो रही है राजस्व संबंधी मामलों को लेकर तहसील के लिए महिला, पुरुष सभी जाते है किसी पर साधन है किसी पर नहीं, जबकि कोलारस तहसील हमारे गांवों से लगी हुई है।
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तो हमने कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव जी को ज्ञापन दिया है जल्द ही हम कोलारस विधायक महेंद्र यादव जी को तथा शिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी जी को भी ज्ञापन देंगे साथ ही बताया कि जब हमारी जमीन कोलारस नगर की सीमा से लगी है तथा कोलारस की दूरी भी हमारे गांवों से लगभग 2 से 3 किमी ही है तो हम 25 से 30 किमी घूम कर चक्कर लगाकर आने जाने में ही 2 से 3 घण्टे का समय के साथ काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कहा यदि जरूरत पड़ी तो हम केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज साहब ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के साथ साथ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के पास भी जायेंगे।
ज्ञापन देने वालों में मधुरा धाकड़, ज्ञानी सैन लालाजी, रामनारायल धाकड़ लालाजी, फेरन धाकड़, दयाराम धाकड़, अशोक पुरी, सुरेश जाटव, कालीचरण, प्रदीप, राकेश, नंदलाल, मोनू, चंदनसिंह, चंदमोहन, बचनलाल, ब्रजमोहन सहित समस्त ग्रामीणों ने मिलकर उक्त ग्राम मोहरा, तिघरिया, वीरमखेड़ी आदि गांवों को पुनः यथावत कोलारस तहसील में जोड़े जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
Tags
Kolaras