कोलारस में पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) का विमोचन एवं PAI 2.0 हेतु प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न - Kolaras

शिवपुरी - जनपद पंचायत कोलारस की पंचायत सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार तथा PAI 2.0 में प्रविष्टि संबंधी प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक आरजीएसए महेंद्र शर्मा एवं जनपद पंचायत कोलारस के पंचायत खंड अधिकारी अभिलाख सिंह ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ इसके उपरांत आरजीएसए जिला कार्यक्रम प्रबंधक महेंद्र शर्मा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। 
पंचायत विकास सूचकांक( PAI 1.0) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जनपद पंचायत कोलारस की 10 ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र दिया गया इन पंचायतों में सेसईसड़क, लुकवासा, देहरोद, रूहानी, कार्या, चिलावद, खरई, किलावनी, नेतवास, कुमरुआकॉलोनी शामिल है अन्य 10 चयनित ग्राम पंचायतों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए एवं सभी का टीएमपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आरजीएसए जिला परियोजना प्रबंधक महेन्द्र शर्मा ने किया एवं आभार व्यक्त नीतेश शर्मा ब्लॉक समन्वय (आरजीएसए) ने किया इस अवसर पर लाइन विभाग के अधिकारी, ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान आरजीएसए जिला प्रबंधक महेंद्र शर्मा के द्वारा PAI 1.0 वित्तीय वर्ष 2022-23 के विमोचन एवं पंचायतों की रैंकिंग सुधारने हेतु एवं PAI 2.0 के वित्तीय वर्ष 2023-24 का पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि के बारे में जानकारी दी गई साथ ही अच्छा कार्य करने हेतु पंचायत उन्नति सूचकांक के आधार पर वित्तीय वर्ष 2023- 24 में A एवं A+ कैटेगरी में आने हेतु सभी को प्रेरित किया गया उन्होंने बताया कि आने वाले समय में PAI 2.0 पोर्टल के आधार पर पंचायत के विकास का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें सरकार के लाइन डिपार्टमेंट (शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य आपूर्ति, महिला बाल विकास, पीएचई, सामाजिक न्याय, राजस्व, कृषि एवं पशुपालन आदि विभागों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी, डेटा की विसंगति को दूर करने के लिए भारत सरकार ने इस पोर्टल के माध्यम से जमीनी स्तर पर हो रहे विकास के मूल्यांकन को सुनिश्चित करने के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है ग्राम पंचायत के विकास को राष्ट्रीय स्तर पर एक डैश बोर्ड पर देखा जा सकेगा। 

कार्यक्रम के दौरान महेंद्र शर्मा ने बताया कि पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023- 24 की एंट्री डीसीएफ फॉर्म के सत्यापन करने के पश्चात 25 अगस्त 2025 के पहले पूर्ण किया जाना है साथ ही प्रशिक्षण में सभी 9 थीमों के स्कोर का विश्लेषण कराया गया PAI 2.0 पोर्टल अंतर्गत 151 प्रश्नों  का डाटा कलेक्श न फार्म (DCF) सभी के समक्ष प्रदर्शित किया गया एवं सभी को 2023- 24 का डाटा एंट्री करने में ग्रेड ए एवं ए प्लस ग्रेड में आने के लिए प्रेरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म