रन्नौद - कोलारस परगना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना रन्नौद के अपराध क्रमांक 33/2025 मे ग्राम सुनाज के राजस्व अभिलेख / शासकीय दस्तावेजों में हेराफेरी एवं गम्भीर अनियमितताएँ करने वाले पटवारी रामप्रकाश अहिरवार को गिरफ्तार किया गया।
ग्राम सुनाज के राजस्व अभिलेख शासकीय दस्तावेजों में हेराफेरी एवं गम्भीर अनियमितताएँ पाये जाने से नायब तहसीलदार रन्नौद द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर से आरोपीगण रामप्रकाश अहिरवार, पटवारी एवं लखनसिंह पुत्र घनश्यामसिंह यादव, हरदोबाई पत्नि लखनसिंह यादव, पुष्पेन्द्र पुत्र लखनसिंह यादव, सोनू पुत्र लखनसिंह यादव, बृशकुमारी पत्नि पुष्पेन्द्र यादव निवासीगण ग्राम सुनाज के विरूद्ध अपराध क्र. 33/2025 धारा-318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(5), 61(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया था।
दिनाँक 19.08.2025 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना रन्नौद के अपराध क्र. 33/25 धारा 318(4), 338, 336(3) 340(2), 316(5), 61(2) बीएनएस में आरोपी पटवारी रामप्रकाश अहिरवार पुत्र धनीराम अहिरवार उम्म्र 56 वर्ष निवासी ग्राम बाचरोन थाना पिछोर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया।
सराहयनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविन्द सिंह चौहान प्रआर 934 जगेश सिंह सिकरवार, आर 966 अवधेश शर्मा, आर. 584 गोरेसिंह जादौन की सराहनीय भूमिका रही है।