जिले में चेहल्लुम के ताजिए पुलिस की सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल के साथ निकले - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले में चेहल्लुम के ताजिए पुलिस की सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल के साथ निकले एवं पुलिस व प्रशासन की मुस्तैदी से जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा।

चेहल्लुम के पर्व के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन में जिलेभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई, पुलिस द्वारा बाजारों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौक - चौराहों पर लगातार निगरानी बनाये रखते हुये चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराया।

शिवपुरी जिले में चेहल्लुम के ताजिए दिनांक 18.08.2025 की रात्रि में अपने अपने स्थानों से उठकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर के मुख्य मार्गो से निकलते हुए 19.08.2025 को करबला में विसर्जित किए गए त्योहार के दौरान शिवपुरी पुलिस द्वारा ज्यादा से ज्यादा समय ड्यूटी मे लागाकर जिले मे शांति व्यवस्था को बनाये रखा। 

रात्रि में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने स्वयं जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया एवं सतत मॉनिटरिंग करते हुये सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया पुलिस द्वारा सतर्कता से ड्यूटी करते हुए जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होने दी चेहल्लुम के पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों मे लगे फोर्स, सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से निगरानी की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म