रन्नौद - शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के पुलिस थाना रन्नौद नगर में आज अपराध की नीयत से 315 बोर का अवैध देसी कट्टा लेकर एक आदमी घूम रहा था, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा, अरविंद सिंह चौहान थाना प्रभारी रन्नौद ने बताया कि मुखबिर ने हमको सूचना दी थी आरोपी गोरेलाल पुत्र भोगी राम कुशवाह उम्र 48 साल निवासी वार्ड क्रमांक 5 रन्नौद एक 315 बोर का अवैध कट्टा लेकर घूम रहा है, जो कि कभी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है सूचना मिलते ही आरोपी को घूमते दबोच लिया।
इसके विरोध अपराध धारा 143/ 25 धारा 25/ 27 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी, आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया।
Tags
rannod