डिजिटल क्रॉप सर्वे में युवा सर्वेयर्स के मानदेय भुगतान की कार्यवाही प्रारंभ - Shivpuri

शिवपुरी - डिजिटल क्रॉप सर्वे के अंतर्गत शिवपुरी जिले में कार्य कर रहे 1730 युवा सर्वेयर्स के मानदेय भुगतान हेतु सभी तहसीलों से प्राप्त सत्यापित सूची के आधार पर 56 लाख 13 हजार 896 रुपये की राशि वेंडर जनरेट कर दी गई है इसी क्रम में बैराड़ तहसील के 100 युवा सर्वेयर्स को 3 लाख 16 हजार 250 रुपये का मानदेय भुगतान किया जा चुका है।

जिले की शेष तहसीलों के युवा सर्वेयर्स को भी आगामी सात दिवस में भुगतान की कार्यवाही पूर्ण कर दी जाएगी सर्वे कार्य हेतु स्थानीय युवाओं को प्रति सर्वे नंबर प्रथम फसल पर 8 रुपये तथा प्रत्येक अतिरिक्त दर्ज फसल पर 2 रुपये की दर से अधिकतम 14 रुपये प्रति सर्वे नंबर की राशि देय होगी संबंधित तहसीलदार द्वारा नियत राशि का सत्यापन उपरांत भुगतान की कार्यवाही पोर्टल के माध्यम से सीधे युवाओं के बैंक खाते में सुनिश्चित की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म