नगर पालिका शिवपुरी में शासकीय राशि के फर्जी गबन मामले में फरार दो आरोपी जितेन्द्र परिहार एवं सतीष निगम को हिमाचल प्रदेश से पुलिस ने किया गिरफ्तार - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के कोतवाली पुलिस व्दारा अप.क्र. 504/25 मे नगर पालिका शिवपुरी में शासकीय राशि 1613906रु का फर्जी गबन मामले मे फरार दो आरोपी जितेन्द्र परिहार एवं सतीष निगम को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले में दिनांक 25.07.25 को सूचनाकर्ता रविप्रकाश लोधी पटवारी तहसील शिवपुरी ने थाना कोतवाली पर एसडीएम कार्यालय से जांच प्रतिवेदन लाकर पेश किया जिसमें नगर पालिका शिवपुरी में निर्माणकार्यों व मुरम, कत्तल, जीरो डस्ट का फर्जी भुगतान कर 1613906रु. की शासकीय राशि का गबन उपयंत्री जितेन्द्र परिहार, सहायक यंत्री सशीष निगम व ठेकेदार अर्पित शर्मा व्दारा किया गया है जो थाना कोतवाली पर तीनो आरोपीगणो के विरुद्द अप.क्र. 504/25 धारा 318 (4), 316(5), 61 (2) बीएनएस 13 (1) (ए) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का पंजीबध्द किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा एसडीओपी कोलारस को विवेचना अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपीगण की गिर0 कराने एवं विवेचना में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड व्दारा आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले, नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजय चतुर्वेदी एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम बनायी गयी जो प्रकरण के आरोपियो की शिवपुरी में विभिन्न स्थानों पर तलाश की गयी जो ज्ञात हुआ कि आरोपीगण पुणे महाराष्ट्र व हिमाचल प्रदेश तरफ होने की सूचना ज्ञात हुयी जो टीम को पुणे महाराष्ट्र व हिमाचल प्रदेश तरफ रवाना किया गया जो प्रकरण के आरोपी उपयंत्री जितेन्द्र परिहार, सहायक यंत्री सशीष निगम की हिमाचल प्रदेश में छिपे होने की जानकारी पर से टीम सउनि० प्रवीण त्रिवेदी, प्र.आर. 890 अवतार सिंह, आर0 285 राहुल कुमार, आर. 803 बृजेश जादौन व्दारा हिमाचल प्रदेश पहुंचकर आरोपियो को अभिरक्षा में लिया गया एवं दोनो आरोपियो को अभिरक्षा में लेकर शिवपुरी आये जिनकी विधिवत गिरफ्तारी की गयी है एवं गबन की राशि के संबंध में पूछताछ जारी है प्रकरण के शेष फरार आरोपी अर्पित शर्मा की शिवपुरी, ग्वालियर व आसपास के स्थानों पर तलाश की गयी है जो फरार है जिसकी लगातार तलाश जारी है।

सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा, थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, सउनि० प्रवीण त्रिवेदी, प्र.आर. 890 अवतार सिंह, प्र.आर. 474 उमेश सेंगर एसडीओपी कार्यालय कोलारस, आर0 868 युधिष्ठिर रघुवंशी एसडीओपी कार्यालय कोलारस, आर0 285 राहुल कुमार, आर. 803 बृजेश जादौन, की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म