हुड़दंगियों पर गिरेगी गाज, टीआई गब्बर सिंह गुर्जर और एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने दिए कड़े निर्देश
शिवम पांडेय खनियाधाना - आगामी 27 अगस्त से शुरू हो रहे गणेश उत्सव को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीओपी प्रशांत शर्मा, तहसीलदार निशिकांत जैन, सीएमओ आशुतोष त्रिपाठी, थाना प्रभारी टीआई गब्बर सिंह गुर्जर सहित गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और नव युवा संघ के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक में अधिकारियों ने कहा कि कोई भी त्योहार समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करता है। एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने साफ कहा कि खनियाधाना पुलिस-प्रशासन किसी भी हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने आयोजकों से अपील की कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और त्योहार को अनुशासन के साथ मनाएं।
टीआई गब्बर सिंह गुर्जर ने सख्त लहजे में कहा कि गणेश उत्सव को शांति और गरिमा के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखी जाएगी और किसी भी हाल में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि कहीं भी कोई उपद्रव हुआ तो पुलिस तत्काल पहुंचेगी और कठोर कार्रवाई करेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि जुलूस निकालने से पहले सक्षम अधिकारी से लिखित अनुमति लेना अनिवार्य है। डीजे और साउंड सिस्टम संचालकों को ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन करना होगा। रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
बैठक में मौजूद लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों, खासकर टीआई गब्बर सिंह गुर्जर की सजगता और सख्ती की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि इस बार का गणेश उत्सव शांति, अनुशासन और सौहार्द का संदेश देगा।
Tags
shivpuri