कोलारस - जिले के पुलिस थाना कोलारस द्वारा चोरी के अपराध क्रमाक 356/2025 मे कार्यवाही करते हुये चोरी गये माल को जप्त किया एवं 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा सम्पूर्ण जिले में अपराध की रोकथाम करने, गुण्डा एवं आपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में फरियादी उमाचरण पुत्र धनीराम धाकड उम्र 44 साल निवासी ग्राम खरई थाना तेंदुआ हाल राई रोड कोलारस ने दिनांक 13-14.07.2025 की दरम्यानी रात्रि मे फरियादी के गोदाम की टूटी दीवाल मे से गोदाम मे अंदर घुसकर गोदाम में सोयाबीन की भरी 50-50 किलो की 37 कट्टे (बोरियां) कीमती करीब 74000 रुपयें चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर से अपराध क्रमाक 356/2025 धारा 331(4), 305 (A) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में टीम बनाकर भेजी गई।
मुखबिर तंत्र मजबूत कर घटना स्थल के आस पास पूछताछ करने पर बदमाश की पतारसी हेतु जरिये मुखवीर सूचना प्राप्त हुई की आरोपी शाहिद खान एवं आरोपी मन्नू उर्फ चपटा हाईवे किनारे बंद पढा होटल मे बैठे होना बताया बाद रवाना होकर हाईवे किनारे बंद पडे ढाबे पर जाकर देखा तो आरोपी शाहिद खान पुत्र रज्जन खान उम्र 23 साल एव मन्नू उर्फ चपटा नामदेव पुत्र साधूराम नामदेव उम्र 25 साल निवासी सदर बाजार कोलारस थाना कोलारस जिला शिवपुरी के मिले आरोपी गणो से प्रकरण मे चोरी गये मशरूका के बारे मे पूछताछ कर धारा 23 (2) ग भारतीय साक्ष्य विधान के तहत मेमोरण्डम लिया गया तो आरोपी ने एबी रोड पर बंद पडे बापू ढाबा मे सोयाबीन की भरी बोरियों को रखा होना बताया बाद चोरी गया मसरूका कुल 16 बोरिया जिनमे करीबन 50-50 किलो सोयाबीन भरी हुई, को विधिवत जप्त कर आरोपी गणो को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
सराहनीय भूमिका - निरी. रवि चौहान, सउनि अमृतलाल भिलाला, प्रआर 15 रघुवीर सिह प्रआर 142 नेरश यादव, आर 88 पुष्पेन्द्र रावत, थाना कोलारस जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Tags
Kolaras