कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र सहित जिले भर में कई विद्यालयों से विद्यार्थियों के साथ उत्पीड़न के मामले सामने आने के बाद अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में गहरी चिंता व्याप्त है विद्यार्थियों के अधिकारों और सुरक्षित वातावरण की रक्षा हेतु इस गंभीर विषय पर अब जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की माँग की जा रही है।
स्थानीय स्तर पर प्राप्त शिकायतों के अनुसार, कुछ विद्यालयों में अनुशासनहीनता, स्टाफ की मनमानी और विद्यार्थियों के मानसिक उत्पीड़न जैसी घटनाएँ घटित हो रही हैं इस संबंध में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और अभिभावकों ने सांसद ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया, विधायक महेंद्र सिंह यादव, जिला कलेक्टर और उप जिलाधिकारी (एसडीएम) से तुरंत हस्तक्षेप की अपील की है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि — “विद्यालयों में नियमित निरीक्षण और स्टाफ की कड़ी जाँच आवश्यक है तभी बच्चों को सुरक्षित, सहयोगपूर्ण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण मिल सकेगा” अभिभावकों ने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षा केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का माध्यम है यदि विद्यालयों में ही बच्चों का मानसिक संतुलन बिगड़ेगा, तो राष्ट्र की रीढ़ कही जाने वाली शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो जाएगा।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि जिला स्तर पर निरीक्षण अभियान चलाया जाए, जिससे विद्यालयों में पारदर्शिता बनी रहे और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Tags
Kolaras