कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस में सेवा पर्व पखवाड़े (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत कोलारस के मानीपुरा स्थित 132 केवी उपकेन्द्र परिसर एवं सनवारा वृक्षारोपण वनक्षेत्र में "एक पेड़ मां के नाम" विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कोलारस महेन्द्र सिंह यादव रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव ने की।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, वन विभाग के अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की इस अवसर पर लगभग 1000 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें शीशम, चिरौल, करंज, खगैर, बहेड़ा, सिरस, जामुन, अमलताश, जंगलजलेबी, नीम एवं कैथ जैसी पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रजातियां सम्मिलित रहीं।
अपने उद्बोधन में विधायक यादव ने "एक पेड़ मां के नाम" पहल की सराहना करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल अवश्य करनी चाहिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी में दी गई छूट का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा वनमण्डलाधिकारी सुधांशु यादव ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का ग्रीन एंबेसडर बताते हुए कहा कि वृक्षारोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा और संवर्धन भी उतना ही आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में सांदीपनी स्कूल, मानीपुरा के लगभग 75 विद्यार्थियों सहित विद्युत विभाग, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा परिक्षेत्राधिकारी कोलारस जी.एस. जाटव के संचालन एवं आयोजन की सराहना की गई अंत में परिक्षेत्राधिकारी जाटव ने कार्यक्रम में पधारे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और वन अमले का आभार व्यक्त किया।
Tags
Kolaras