लुकवासा में गल्ला व्यापारी की दुकान से दिनदहाड़े चोरी, 1.50 लाख रुपए चोर नगदी चुरा ले गए - Kolaras

कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम लुकवासा में शुक्रवार को दोपहर करीब 1:19 मिनट पर गल्ला व्यापारी की दुकान में से दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि दो अज्ञात लोगों के द्वारा अपाचे बाइक पर सवार होकर हेलमेट लगाकर आए थे और दुकान संचालक की आंखों में धूल झोंक कर मौका पाते ही कैश करीब 1.50 लाख नगदी लेकर उड़ गए यानि फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के लुकवासा पुलिस चौकी क्षेत्र में गल्ला व्यापारी की दुकान पर शिवम राठौड़ बैठा हुआ था इसी दौरान वह शौचालय के लिए दुकान से बाहर गया तभी मौका पाकर चोरी कर भाग खड़े हुए जब वापिस आया तो उसने देखा कि दुकान के अंदर रखी कैश पेटी खुली व टूटी हुई थी और उसमें रखे करीब₹1,58,950 नगदी गायब थे घटना को अंजाम देकर आरोपी बाइक से फरार हो चुके थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह दुकान बैंक के नजदीक स्थित है चोरी की घटना चोरों द्वारा इतनी तेजी से हुई कि आसपास मौजूद लोगों को इनकी भनक तक नहीं लग पाई फिलहाल पुलिस ने मौके की जांच कर चोरी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

इनका कहना है कि 
लुकवासा पुलिस चौकी प्रभारी बैजनाथ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों ने गल्ला व्यापारी की दुकान से करीब 1.5 लाख नगदी रुपए चुरा कर भाग गए हैं मामला संज्ञान में आते ही मौके की जांच कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश जारी है जल्द ही सफलता मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म