17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक जिले में मनाया जाएगा पोषण माह 2025 - Shivpuri

शिवपुरी - शिवपुरी जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पोषण माह 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा इसका शुभारंभ 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ अवसर पर किया जाएगा इसी दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के हितग्राहियों को राशि भी जारी की जाएगी।

पोषण माह 2025 का उद्देश्य माताओं, किशोरियों और बच्चों के पोषण पर प्रभावी रूप से कार्य करना है इस वर्ष की थीम में मोटापा रोकथाम के लिए चीनी, नमक और तेल का कम उपयोग वोकल फॉर लोकल, पोषण भी पढ़ाई भी कन्वर्जेंट एक्शन व डिजिटलीकरण, शिशु एवं बाल आहार प्रथाएं तथा मेन-स्ट्रीमिंग को प्रमुखता दी गई है।

पोषण माह के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दैनिक गतिविधियाँ आयोजित होंगी स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं शहरी निकाय, प्राथमिक शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता गतिविधियाँ और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे पोषण माह एवं PMMVY की सभी गतिविधियों की एंट्री पोषण अभियान पोर्टल पर सुनिश्चित की जाएगी। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर भी विशेष आयोजन किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक हितग्राहियों को इस अभियान का लाभ मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म