श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया अंतरराज्यीय बस स्टैंड शिवपुरी में नागरिकों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं - Shivpuri

शिवपुरी - शिवपुरी जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद शिवपुरी के संयुक्त प्रयासों से श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया अंतरराज्यीय बस स्टैंड के कायाकल्प का कार्य प्रारंभ किया गया है इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य बस स्टैंड को सुरक्षित, व्यवस्थित और यात्री-अनुकूल आधुनिक परिसर में विकसित करना है
बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं बसों के आवागमन और पार्किंग के लिए व्यवस्थित पार्किंग लाइनें बनाई गई हैं यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आधुनिक टिकट खिड़कियां स्थापित की गई हैं पूरे परिसर में हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।

पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग स्वच्छ एवं आधुनिक शौचालय बनाए जा रहे हैं, जिनका रख-रखाव नियमित रूप से होगा। यात्रियों की सुविधा हेतु सुसज्जित प्रतीक्षा कक्ष का निर्माण किया गया है परिसर में पर्याप्त रोशनी और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है बसों के प्रवेश और निर्गम मार्ग को चिन्हित करने के लिए संकेतक लगाए गए हैं तथा चार पहिया ठेलों के लिए हॉकर्स जोन भी विकसित किया जा रहा है।

कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने बताया कि श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया बस स्टैंड शिवपुरी शहर की पहचान है और हमारा लक्ष्य है कि यहाँ आने वाले हर यात्री को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक सुविधाएँ प्राप्त हों। यह परियोजना न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगी बल्कि शहर की छवि भी उज्ज्वल करेगी नगर पालिका परिषद शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने भी इन व्यवस्थाओं को जनता के प्रति उत्तरदायित्व का निर्वहन बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म