खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 हेतु धान, ज्वार बाजरा के पंजीयन 15 सितंबर से प्रारंभ - Shivpuri


शिवपुरी -  जिला खाद्य शाखा शिवपुरी द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान, ज्वार एवं बाजरा की खरीदी हेतु किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया 15 सितंबर से प्रारंभ की जाकर 10 अक्टूबर तक संचालित की जाएगी पंजीयन हेतु किसान द्वारा आवश्यक स्थानों अथवा तरीकों से पंजीयन कराया जा सकेगा।

पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था
ग्राम पंजीयन कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र पर, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर निशुल्क व्यवस्था रहेगी।  

पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था
एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर, निजी व्यक्त्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन करा सकेगें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म