गायत्री का जाना तय उपाध्यक्ष सहित 18 पार्षदों के भाग्य का फैसला बुधवार को - Shivpuri


शिवपुरी - शिवपुरी नगर पालिका में चल रहे खींचतान एपिसोड पर   प्रशासन बुधवार को विराम लगा सकता है जिला प्रशासन ने उपाध्यक्ष सहित 18 पार्षदों के इस्तीफे स्वीकार एवं अस्वीकार करने के लिए 03 सितंबर बुधवार की तारीक निर्धारित की है भाजपा नेतृत्व के मनसा अनुरूप जो भी निर्देश मिलेंगे संभवता उसके अनुसार ही प्रशासन बुधवार को अपना फैसला सुना सकता है इसके अलावा अध्यक्ष गायत्री शर्मा के भाग्य का फैसला भी जल्द हो सकता है क्योंकि भाजपा नेतृत्व उपाध्यक्ष सहित 18 पार्षदों की नाराजगी को नजर अंदाज नहीं कर सकता जिसके चलते उपाध्यक्ष सहित 18 पार्षदों के भाग्य के साथ-साथ नगर पालिका अध्यक्ष का इस्तीफा यदि भाजपा नेतृत्व दिलवाता है तो ऐसी स्थिति में नए अध्यक्ष का निर्वाचन या नॉमिनेशन किए जाने की संभावना नजर आ रही हैं ऐसा तय है कि नया अध्यक्ष यदि नियुक्त या निर्वाचित होता है तो संभवता वह महल की पसंद के अनुसार ही बनाया जा सकता है जिसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है राजनीतिक लोगों का मानना है कि उपाध्यक्ष सहित 18 पार्षदों के इस्तीफे अस्वीकार कर नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म