शिवपुरी - किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने हेतु शासन के निर्देशानुसार खाद आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में गतदिवस इफको कंपनी की यूरिया रैक शिवपुरी रैक पॉइंट पर लगाई गई, जिससे जिले को 1781 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ। यह यूरिया जिले की सहकारी संस्थाओं, डबल लॉक गोदामों, विपणन सहकारी संस्थाओं, एमपी एग्रो एवं निजी विक्रेताओं को आवंटित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को 50–50 मै.टन के हिसाब से कुल 400 मै.टन यूरिया प्रदान किया गया है, जिनमें झिरी, छर्च, सीहोर, बहगंवा, सुनारी, टोडा पिछोर, टीला, बेहटा, कुलवारा, लुकवासा, खरई, बदरवास, एजवारा, दीगोद, विजरौनी एवं बूढाडोंगर शामिल हैं। इसी प्रकार जिले के 06 डबल लॉक गोदामों शिवपुरी को 100 मै.टन, कोलारस को 100 मै.टन, करैरा को 100 मै.टन, बदरवास को 75 मै.टन, पोहरी को 100 मै.टन तथा पिछोर को 100 मै.टन मिलाकर कुल 575 मै.टन यूरिया वितरित किया गया है। नलदमयंती विपणन सहकारी संस्था नरवर को 100 मै.टन, विपणन बैराढ को 75 मै.टन तथा विपणन खनियाधाना को 50 मै.टन यूरिया प्राप्त हुआ है। वहीं एम.पी.एग्रो शिवपुरी को 55 मै.टन यूरिया दिया गया है।
इसके अतिरिक्त जिले के निजी उर्वरक विक्रेताओं को कुल 526 मै.टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है, जिसमें जनता एग्रो एजेंसी को 50 मै.टन, विक्रम एजेंसी को 15 मै.टन, राधिका एग्रो एजेंसी को 18 मै.टन, गिर्राज एग्रो एजेंसी को 35 मै.टन, छाजेढ बंधु को 22 मै.टन, पी.एस. ट्रेडर्स को 25 मै.टन, इफको बाजार मगरौनी को 25 मै.टन, इफको बाजार शिवपुरी को 48 मै.टन, विवेक ट्रेडर्स बामौरकला को 25 मै.टन, किसान सेवा केंद्र बामौरकला को 25 मै.टन, श्री किसान सेवा केंद्र बामौरकला को 25 मै.टन, राम सेवक सीताराम गेडा को 25 मै.टन, गेडा एसोसिएट्स को 25 मै.टन, गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी को 18 मै.टन, विनय ट्रेडर्स को 25 मै.टन, लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी को 25 मै.टन, जे.के. जैन मगरौनी को 45 मै.टन, महादेव कृषि सेवा केंद्र तारखेड़ा को 25 मै.टन, विनोद ट्रेडिंग कंपनी को 25 मै.टन आवंटित किया गया है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि इस संपूर्ण खाद का वितरण सोमवार 29 सितम्बर से किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
Tags
shivpuri