शिवपुरी - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश तथा नोडल अधिकारी एड्स डॉ. प्रदीप शर्मा के आदेशानुसार आज टीम आईसीटीसी द्वारा गीता पब्लिक स्कूल फतेहपुर में एचआईवी/एड्स विषयक सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग एक हजार विद्यार्थी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को एचआईवी संक्रमण, उसके कारणों, बचाव के उपायों तथा समाज में बढ़ते नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर आईसीटीसी काउंसलर सादिक खान ने विद्यार्थियों को एचआईवी फैलने के चार प्रमुख कारणों की जानकारी देते हुए बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमण से बचाव संभव है, किंतु अब तक इसकी पूर्ण दवा विश्व में विकसित नहीं हो सकी है साथ ही उन्होंने एआरटी (एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी) दवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला और नशे की लत, विशेषकर इंजेक्शन के माध्यम से नशा लेने की प्रवृत्ति के खतरों के प्रति विद्यार्थियों को सतर्क किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि वे समाज में व्याप्त नशे की बुराई का विरोध करेंगे और ऐसे किसी भी व्यक्ति को नशा करते पाए जाने पर रोकने का भरसक प्रयास करेंगे बच्चों को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की शंका या परामर्श हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1097 पर संपर्क किया जा सकता है इसी क्रम में उन्हें एचआईवी एक्ट 2017 से भी अवगत कराया गया, ताकि वे अपने अधिकारों और दायित्वों को समझ सकें।
विद्यालय के प्रबंधक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया वहीं ओआरडब्ल्यू योगेश यादव एवं जाहिद खान ने प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित कर जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाया तथा पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
Tags
shivpuri