जिले में पात्रता पर्ची पाओ अभियान 30 सितम्बर तक - Shivpuri

शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले में 17 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक "पात्रता पर्ची पाओ अभियान" संचालित किया जा रहा है इस अवधि में ऐसे हितग्राही, जिन्होंने नवीन पात्रता पर्ची जारी कराने अथवा नए सदस्य का नाम जोड़ने हेतु आवेदन किया है वे सभी अपने परिवार की ई-केवाईसी कराकर पात्रता पर्ची प्राप्त कर सकते हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि यदि आपकी पात्रता पर्ची का आवेदन यदि निकाय से सत्यापित है तो पीओएस मशीन में प्रदर्शित होने पर सभी सदस्यों को ईकेवायसी अनिवार्यतः करवाएं। "मेरा ई-केवाईसी ऐप" पोर्टल से ई-केवाईसी करवाने के उपरांत उनको पात्रता पर्ची प्रदाय की जाएगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 0 से 05 वर्ष की उम्र वाले हितग्राही जिनकी उम्र आधार कार्ड में दर्ज है उन्हें ईकेवायसी कराने की आवश्यकता नहीं है।

साथ ही अपंगता, दिव्यांगजन आदि श्रेणी वाले हितग्राहियों को "मेरा ई-केवाईसी ऐप " पोर्टल पर आवेदन कर ई-केवाईसी करवाये जाने के उपरांत पात्रता पर्ची प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है।

कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी ग्राम सचिव एवं वार्ड प्रभारी हितग्राही परिवारों की पात्रता पर्ची सत्यापित कर ई-केवाईसी कराने और उन्हें पात्रता पर्ची उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। हितग्राही वन नेशन वन कार्ड के तहत किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं एवं उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त होने की दशा में ही हितग्राही पीओएस मशीन पर अपना फिंगर लगाए। समम्त पात्र हितग्राहियों से अपील कि जाती है कि वे "पात्रता पर्ची पाओ अभियान के तहत" नियत अवधि में पीओएस मशीन से समस्त सदस्यों की ई-केवायसी अनिवार्यतः कराए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म