आदर्शनगर शासकीय विद्यालय को 50.90 लाख की स्वीकृति, नये कक्षों का निर्माण एवं मरम्मत होगी - Shivpuri

शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के अथक प्रयासों से शिवपुरी शहर स्थित शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक शाला आदर्श नगर में कक्षों की मरम्मत एवं निचले स्तर पर 7 नवीन कक्षों के निर्माण हेतु 50 लाख 90 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुई है इसके लिए शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षकों तथा विद्यालय परिवार ने कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान सिंगरौली के सदस्य सचिव द्वारा विद्यालय के लिए प्रदान की गई है स्वीकृत राशि से विद्यालय भवन की मरम्मत, कक्षों का सुदृढ़ीकरण एवं 7 नये कक्षों का निर्माण किया जाएगा।

इस पहल से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लंबे समय से हो रही असुविधाओं से राहत मिलेगी नये एवं मरम्मत किए गए कक्ष मिलने से बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और पर्याप्त अध्ययन कक्ष उपलब्ध होंगे इससे पठन-पाठन का वातावरण बेहतर होगा, विद्यार्थियों को बैठने और पढ़ाई करने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी, साथ ही खेलकूद एवं सह-पाठ्य गतिविधियों के लिए भी अनुकूल माहौल तैयार होगा विद्यालय में बढ़ती विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए यह निर्माण कार्य शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म