बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थाना बदरवास पुलिस ने अपराध कारित करने की नियत से घूम रहे आरोपी भूरा बेलपारदी को अबैध 315 बोर का कट्टा एवं एक जिन्दा राउंड के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले मे शराब माफिया अबैध मादक पदार्थ, अबैध हथियार के विरूध्द कडी कार्यवाही करने एवं जीरो टोलरेंस अपनाने के निर्देश गिये गये थे उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के मार्ग दर्शन में दिनांक 23.09.25 को बदरवास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेल्वे ओवर ब्रिज के पास बने वेयर हाऊस के पास आरोपी भूरा पुत्र राहुकलाल बेलपारदी उम्र 26 साल निवासी सिंगवासा थाना केंट जिला गुना के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस को जप्त कर आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर थाना बदरवास मे अप.क्र. 259/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट मे कायम किया गया।
थाना प्रभारी निरी. विकास यादव,उनि रंगलाल मेर, प्रआर.124 दीपक कुमार, आर.185 नीरज ओझा, आर.609 अनिल सिकरवार थाना बदरवास की मुख्य भूमिका रही।
Tags
badarwas