कोलारस - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले पुलिस थाना कोलारस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निवोदा गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया यहाँ विधुत लाइन पर काम कर रहे प्राइवेट लाइनमैन रिमना पंडित निवासी बेहटा टीला की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रिमना पंडित बिजली लाइन पर कार्य कर रहा था इसी दौरान अचानक हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभाला।
इधर, मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बिना लाइन शटडाउन किए ही काम कराया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। परिजनों ने मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मृतक परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है और सभी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Tags
Kolaras