शिवपुरी - शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बादरवास कस्बे में शुक्रवार शाम के समय व्यापारी के साथ हुई मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक यादव समाज के लोगों ने स्थानीय व्यापारी की जमकर पिटाई कर दी थी उक्त घटना के बाद गुंडागर्दी दबंगई के प्रति आक्रोशित सभी समाज के लोगों ने एकत्रित होकर घटना के विरोध में बदरवास पुलिस पर उचित धाराओं में मामला पंजीबद्ध नहीं किया जाने से नाराज लोगों ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने शुक्रवार रात ही बाजार बंद कर थाने का घेराव किया वहीं, यादव समाज के लोग भी बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए और थाने का घेराव कर दिया।
शनिवार को इस आंदोलन में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कई बड़े नेताओं ने भाग लिया जिनमें पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू, जिला पंचायत सदस्य यशपाल सिंह रावत सहित अनेक नेता उक्त घटना के बाद पुलिस थाना क्षेत्र में एकत्रित हुए और अपनी बात रखी जिसमें व्यापारी भाई के साथ सभी समाज के लोगों घटना के बाद व्यापारी के साथ खड़े हुए।
बताया जा रहा है कि मामले ने राजनीतिक रूप भी ले लिया है व्यापारी वर्ग के समर्थन में पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, भाजपा नेता यशपाल रावत, भूपेंद्र रावत और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन सहित कई नेता मौके पर पहुंचे। नेताओं के पहुंचने से विवाद और गहरा गया।
शनिवार सुबह से ही धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग के लोग थाने के अंदर बैठे हुए हैं, वहीं यादव समाज के करीब 300 से अधिक लोग थाने के बाहर डटे हुए हैं। इससे कस्बे में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने भारी बल तैनात कर रखा है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
Tags
badarwas