विशेष स्वास्थ्य शिविरों में 626 रोगियों ने कराया उपचार एवं 18 यूनिट रक्त हुआ प्राप्त - Shivpuri

बदरवास एवं सिरसौद में आयोजित हुए विशेष स्वास्थ्य शिविर

शिवपुरी-स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्‍या में ग्रामीणों की सहभागिता देखने काे मिल रही है। आज शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसौद सहित 40 स्वास्थ्य संस्थाओं पर स्वास्थ्य शिविरों में आयोजन किया गया। जिसमें 12346 महिला-पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। जबकि विशेष स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों में कुल 644 मरीजों का उपचार किया गया। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदरवास में विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। शिविर में कुल 384 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, 498 जांचें, 31 एक्‍सरे हुए, 18 स्पूटम जांच की गई। साथ ही 27 आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा 22 यूनिट रक्तदान किया गया। 
इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसौद में विशेष स्वास्थ्य शिविर का 260 महिला एवं पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला मुख्यालय से गए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया। जिसमें महिलाओं की संख्या 206 रही, 54 पुरूष, मेडिसिन चिकित्सक ने 184, क्षय रोग चिकित्सक ने 17 आदि का परीक्षण कर उपचारित किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म