जिला पंचायत, शिवपुरी नगर पालिका, बदरवास जनपद पर भाजपाईयों द्वारा ही खुलेआम भ्रष्टाचार का आरोप लगाना विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को पड़ सकता है भारी - Shivpuri


शिवपुरी - वर्तमान समय में देखा जाये तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रदेश एवं केन्द्र में लगभग 90 प्रतिशत से भी अधिक निर्वाचित जनप्रतिनिधि भाजपा के बैनर तले चुनाव जीत कर आये है इसे हम निर्वाचित भाजपा नेताओं की हटधर्मता कहे कि वह अपने समकक्ष कार्यकर्ताओं को भी नजर अंदाज कर रहे है समकक्ष कार्यकर्ताओं का नजर अंदाज करना अभी तो महसूस नहीं हो रहा क्योंकि प्रदेश से लेकर केन्द्र में भाजपा की सरकारें है किन्तु जब विधानसभा के चुनाव होंगे और भाजपा से जो उम्मीदवार चुनाव मैदान में होगा से विरोध करने वाले यह कार्यकर्ता आम नहीं बल्कि भसमासुर की तरह भस्म करने वाला भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार की नींदे उड़ा देगा यदि हम भाजपा के कार्यकर्ताओं की बात करे तो शिवपुरी में उपाध्यक्ष सहित 18 पार्षदों के द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर खुलेआम विरोध करने के बाद भी अध्यक्ष पर कार्यवाही न करना शिवपुरी विधानसभा में भारी पड़ सकता है इसी तरह कोलारस विधानसभा के दो बड़े भाजपा नेता जोकि एक - एक ब्लॉक तक का चुनाव जीते और उनके द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर खुलेआम विरोध किया गया उन भाजपा नेताओं में यशपाल रावत के बाद नया नाम रामवीर सिंह यादव का जुड़ा है जिनके द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा के ही नेताओं को कटघरे में खड़ा किया किन्तु इन नेताओं की आबाज को अभी तो दबाया जा सकता है किन्तु चुनाव में यही आवाज भाजपा उम्मीदवार के लिये खतरे की घण्टी सावित हो सकती है इसी क्रम में पिछोर विधानसभा में जाकर देता जाये तो वहा भाजपा के ही लोग भाजपाईयों पर ही खुलेआम मारपीट एवं सम्पत्ती कब्जाने का प्रयास कर रहे है उसके बाद भी भाजपा के आला नेता मौन साधे हुये है यदि भाजपाईयों की आवाज को इसी तरह दबाया जाता रहा तो पोहरी की तरह आने वाले विधानसभा चुनावों में परिणाम 4-1 भी देखने को मिल सकता है। 

यशपाल रावत भाजपा नेता एवं दो जिला पंचायत सदस्यों का प्रतिनिधित्व सदस्य - कोलारस विधानसभा के पड़ोरा निवासी यशपाल रावत जोकि वर्तमान में दो जिला पंचायत वार्डो से अपनी बहुओं को जिला पंचायत सदस्य बनाने में कामयाव हो जाये जिला पंचायत चुनाव के बाद उनका भाजपा नेताओं से कहा सुनी के बाद मन मुटाव हो गया जिसके बाद वह दो बार जिला पंचायत सदस्य के इस्तीफे देने की धमकी भी दे चुके है और भ्रष्टाचार का खुलेआम आरोप भी लगा चुके है किन्तु भाजपा नेता यशपाल रावत की आबाज को दवाने का प्रयास किया गया जिसके चलते वह खून का घूट पीकर अंदर ही अंदर विरोध का स्वर जगाने का कार्य कर रहे है यह स्वयं आने वाले समय में चुनाव लड़े अथवा नहीं किन्तु विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी के लिये खतरा तो अवश्य पैदा कर सकते है।

रामवीर सिंह यादव भाजपा नेता अलावदी वाले बदरवास - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ही भाजपा नेता रामवीर सिंह यादव यह बदरवास ब्लॉक की वर्तमान में राजनिति कर रहे है बदरवास नगर परिषद की तरह इनका भी बदरवास जनपद पर कई वर्षो से कब्जासा रहा है किन्तु बीते कुछ दिन पूर्व जनपद अध्यक्ष के लोगो को 50 लाख का ऑफर देकर जनपद अध्यक्ष का खेमा बदलने के बाद भाजपा नेता रामवीर सिंह यादव अंदर ही अंदर जिस प्रकार जल रहे है उस प्रकार यह विधानसभा के चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार को दीमक की तरह वर्वाद करने का कार्य भी कर सकते है कोलारस विधानसभा में यशपाल रावत एवं रामवीर सिंह यादव 50 प्रतिशत क्षेत्र का जनप्रतिनिधित्व करने का कार्य करने के बाबजूद भी आज घर बैठे हुये है जिसके चलते बीते रोज रामवीर सिंह यादव जिला पंचायत एवं बदरवास जनपद पंचायत में 200 करोड़ के घोटाले का आरोप भी लगा चुके है देखना है कि रामवीर सिंह यादव आने वाले समय में भाजपा नेताओं का घोटाला उजागर कर पाते है अथवा वरिष्ठ नेत्रत्व के दबाब में यशपाल रावत की तरह मौन साधने को मजबूर हो जाते है।

उपाध्यक्ष सहित 18 पार्षदों के इस्तीफे को नजर अंदाज करना - शिवपुरी नगर पालिका की बात करे तो यहां बीते करीब 2-3 माह से अध्यक्ष विरूद्ध उपाध्यक्ष एवं पार्षदों की जंग जारी है जिसके चलते शिवपुरी नगर पालिका में 03 सीएमओ पर गाज गिर चुकी है और उपाध्यक्ष सहित 18 पार्षद इस्तीफा भी दे चुके है किन्तु शिवपुरी नगर पालिका की विवाद की मूल जढ़ अध्यक्ष अभी भी अपने पद पर बनी हुई है जिसके चलते उपाध्यक्ष सहित 18 पार्षद इस्तीफा देने के बाद अपने घर पर बैठे बैठे भाजपा नेता एवं सरकार को कोष रहे है किन्तु प्रदेश से लेकर केन्द्र सरकार होने के चलते मौन साधने को मजबूर है  शिवपुरी नगर पालिका में 18 पार्षदों के अलावा 12 पार्षद भी मूक दर्शक की मुद्रा में बने हुये है वह भाजपा नेत्रत्व के अगले कदम का इंतजार कर रहे है भाजपा नेत्रत्व शिवपुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार के आरोपों में अध्यक्ष पर पुलिस अथवा हटाने की कार्यवाही करते है या नही इसी का इंतजार शिवपुरी के पार्षदों से लेकर आम लोगो को वेसव्री से इंतजार है।

पिछोर विधानसभा में भाजपा के कारोबारी से लेकर आम लोगों पर भाजपा के ही नेता कर रहे है हमला  - पिछोर विधानसभा की बात करे तो यहंा भी अंदर ही अंदर भाजपा के नेता खून के घूट पीकर विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रहे है उसका बड़ा कारण भाजपा के ही व्यापारियों से लेकर आम लोगो पर जिस प्रकार लगातार काफी लम्बे समय से हमले हो रहे है उसके बाद भी भाजपा नेत्रत्व कार्यवाही करने की जगह मौन साधे हुये है जिसके चलते भाजपा के स्थानिय नेताओं से लेकर आम लोगो में नाराजगी देखने को मिल रही है जोकि चुनावों के दौरान भाजपा उम्मीदवार के लिये जी का जंजाल यानि पोहरी एवं बमौरी विधानसभा की तरह भाजपा प्रत्याशी के लिये आने वाले चुनावों में खतरे की घण्टी पैदा हो सकती है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म