कोलारस - 16 दिवसीय पित्रपक्ष यानि की कनागत रविवार 07 सितम्बर को चंद्र ग्रहण के साथ प्रारम्भ हुये यह पहला अवसर है जब चंद्र ग्रहण के साथ पित्र पक्ष प्रारम्भ हुये है 16 दिवसीय पित्रपक्ष इस बार 15 दिनों का रहने वाला है क्योंकि एक तिथि छय होने यानि की दो तिथि एक ही दिन पढ़ने के कारण इस बार पित्रपक्ष 16 की जगह 15 दिवस के रहने वाले है पित्रपक्ष का सामपन 21 सितम्बर को होगा किन्तु पित्रों को पानी एवं भोग 16 दिन के अनुसार ही लगाये जायेंगे रविवार को दोपहर करीब 1 बजे से प्रारम्भ हुये चंद्र ग्रहण के सूतक मध्य रात्रि को पूरा होगा जिसके कारण सोमवार की सुबह से मंदिरों से लेकर घरों में सुद्धी करण के बाद भी लोग मंदिरों में पूजन अर्चन करने जा सकेंगे।
Tags
Kolaras