कोलारस - कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना इन्दार द्वारा अपराध क्रमांक 68/25 मे लड़ाई झगड़ा कर धारदार हथियार से हमला करने वाले फरार आरोपी घनश्याम एवं महेश कोरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 30.03.2025 को फरियादी दिनेश कोरी पुत्र बाबू कोरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम आरी थाना इन्दार ने घायल अवस्था में आरोपी घनश्याम कोरी, महेश कोरी के विरूद्ध माँ बहन की अश्लील गालियाँ देने व मारपीट करने की रिपोर्ट लेख कराई थी उक्त रिपोर्ट पर थाना इंदार में अपराध क्रमांक 68/25 धारा 296, 115(2), 118(1), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया मजरूब की मेडीकल रिपोर्ट मे चोट धारदार हथियार से पहुँचाई जाकर गम्भीर घटना घटित करने से प्रकरण मे धारा 118(2) बीएनएस ईजाफा की गई।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले मे बढ़ रहे गंभीर अपराधों मे आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये हैं उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना इन्दार पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.09.25 को अपराध सदर के फरार आरोपीगण 01.घनश्याम कोरी पुत्र चौतराम कोरी उम्र 62 साल, 02. महेश कोरी पुत्र घनश्याम कोरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम आरी थाना इन्दार जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इनकी रही भूमिका - थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि शत्रुघ्न सिंह भदौरिया, सउनि बजरंग सिंह जादौन, प्रआर. रवि कन्नौजी, आर. बृजेश कुमार , आर.नेपालसिंह भील की आरोपियों की गिरफ्तारी में सरायनीय भूमिका रही।