रिटायर्ड पटवारी माहुने की धर्मपत्नी श्रीमती रतन माहुने का दुःखद निधन, लोगों ने की शोक संवेदना व्यक्त - Kolaras

कोलारस - कोलारस निवासी हरनारायण माहुने रिटायर्ड पटवारी की धर्मपत्नी एवं सुरेंद्र माहुने, दीपक माहुने, लता माहुने, संजय माहुने एवं रोहित माहुने की माताजी श्रीमती रतन माहुने का आज रविवार को दुखद निधन हो गया जिनकी अंतिम यात्रा रविवार को निज निवासी संतफार्म सनसाइन पब्लिक स्कूल से भड़ोता रोड़ स्थित मुक्तिधाम कोलारस के लिए निकाली गई जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

श्रीमती माहुने के दुखद निधन पर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में ओपी भार्गव, हरीश भार्गव, विशोक व्यास, सुशील काले, मंटू गॉड, आदित्य चौबे, डॉ राजेश भार्गव, रोहित वैष्णव, दीपक वत्स, अनंत सिंह जाट, राजेश मित्तल सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म