कोलारस - शिवपुरी जिले में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत कोलारस थाना पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सनवारा रोड तालाब तिराहा के पास से दो तस्करों सोनू शाह (निवासी शिवपुरी) व सुरेन्द्र उर्फ कल्लन श्रीवास्तव (निवासी कोलारस) को दबोचा।
आरोपियों के कब्जे से 7.60 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 76 हजार रु.) और अल्टो कार क्रमांक UP 85 AU 7316 (कीमत सहित कुल मसरुका 1.71 लाख रु.) जब्त की गई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है कार्रवाई में थाना प्रभारी रवि चौहान सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा नशे के करोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने को अपनी पहली प्राथमिकता रखते हुये सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिसके परिणाम स्वरूप अवैध मादक पदार्थों की क्रय विक्रय करने वालों एवं अपराधी एवं गुण्डों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलारस रवि चौहान एवं उनकी टीम को दिनांक 20.09.2025 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति सनवारा रोड तालाब के पास तिराहा के पास संदिग्ध अवस्था में स्मैक विक्रय करने के फिराक में खड़े है जिस पर थाना प्रभारी कोलारस के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल सनवारा रोड तालाब के पास तिराहा पर पहुंचे तो देखा कि एक स्लेटी कलर की अल्टो कार पीर बाबा मझार तरफ से कोलारस तरफ आते दिखी जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोका एवं उसमें बैठे व्यक्तियों के नाम पता पूछा तो ड्राईवर के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र उर्फ कल्लन पुत्र उमाचरण श्रीवास्तव उम्र 28 साल निवासी स्टेशन रोड जगतपुर कोलारस का होना बताया तथा ड्राईवर ने अपना नाम पता सोनू शाह पुत्र एहसान शाह उम्र 32 साल निवासी लुधावली हवाई पट्टी के पास मदकपुरा शिवपुरी का होना बताया जिनके कब्जे से 7.60 ग्राम स्मैक एव स्लेटी कलर की अल्टो कार क्रमांक UP 85 AU 7316 (कुल कीमती 171000 रुपयें) के साथ आरोपी सुरेन्द्र उर्फ कल्लन पुत्र उमाचरण श्रीवास्तव उम्र 28 साल निवासी स्टेशन रोड जगतपुर कोलारस एव सोनू शाह पुत्र एहसान शाह उम्र 32 साल निवासी लुधावली हवाई पट्टी के पास मदकपुरा शिवपुरी को गिरफ्तार कर आरोपी गणो के विरुद्ध अपराध क्र. 368/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सरायनीय भूमिका- निरी रवि चौहान, उनि कलेस्तुस लकडा, सउनि अमृतलाल भिलाला प्रआर 42 नरेश यादव, प्रआर 15 रघुवीर सिंह, आर 88 पुष्पेन्द्र रावत, आर 345 योगेश माझी, आर चालक रणवीर यादव थाना कोलारस जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Tags
Kolaras