शिवपुरी - शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं उपायुक्त आबकारी संदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए आबकारी विभाग लगातार सक्रिय है।
इस दिशा में जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में गतदिवस कोलारस क्षेत्र में आबकारी प्रभारी राहुल गुप्ता द्वारा कोलारस फोरलेन पर 26 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एक आल्टो कार से परिवहन करते हुए जप्त की गई।
इस प्रकरण में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 49-क के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रूपए है। साथ ही उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर को कोलारस के ग्राम टीला में एक मोटरसाइकिल से 88 पाव देसी–विदेशी मदिरा बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
आबकारी विभाग शिवपुरी आगामी दिनों में भी अवैध मदिरा की बिक्री एवं परिवहन पर प्रभावी निगरानी एवं कार्रवाई जारी रखेगा।
Tags
Kolaras