कोलारस - शिवपुरी जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज रविवार को तहसील कोलारस के ग्राम गढ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में महिला एवं किशोरियों, बालिकाएं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिये उत्साहपूर्वक से सम्मिलित हुई शिविर में मातृ, शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही संचारी रोग स्क्रीनिंग एवं गैर संचारी रोग की पहचान एवं उपचार के साथ रेफरल सेवाएं दी गई।
इसी क्रम में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ में 280 मरीजों का उपचार किया गया इनमें नेत्र रोग के 28, दंत रोग के 10, स्त्री एवं प्रसूति रोग 20 मरीजों का परीक्षण कर दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया शिविर में 20 मरीजों के एक्सरे किये गये साथ ही पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, बीपी एवं शुगर जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर डॉ. देबाशीष चक्रवर्ती (वरिष्ठ टीबी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ), डॉ. दीपक मेहता (कनिष्ठ मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ. राकेश (कनिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. चेतन व्यास (कनिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. उमेश (कनिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ) ने रोगियों का उपचार किया।
Tags
Kolaras