कोलारस - शिवपुरी जिले भर में बीते रोज कैलाश वासी माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि धूमधाम और गरिमामय ढंग से मनाई गई इसी क्रम में जिले की तहसील कोलारस नगर के शासकीय एस एम एस महाविद्यालय स्थित कै.माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प,माल्यार्पण कर मनाई गई।
कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस पहुंचकर अस्पताल में भर्ती मरीजों और बच्चों को फल बिस्किट वितरित किए।
इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह चीमा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह कुशवाह, मंडल उपाध्यक्ष देशपाल सिंह राजावत, महामंत्री दीपक जैन, महामंत्री नवल सिंह सोलंकी, भानु जाट, पार्षद सुरेश राठौर, रामबाबू शिवहरे, पार्षद राम सडैया, पार्षद होतम जाटव, पार्षद संदीप चंदेल, गुड्डा राव, अरूण शर्मा, हरवीर धाकड़, प्रमोद मिश्रा, अनिल राय, हीरालाल कोली, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, प्रदीप त्यागी, हेमंत कुशवाह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
Kolaras