कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 पेटी देशी शराब की जप्त - Kolaras

कोलारस - शिवपुरी जिले के थाना कोलारस पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए देशी शराब की 10 पेटी एवं एक स्विफ्ट कार कुल कीमती 711500 रू का जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में शराब माफिया अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29.09.2025 को थाना प्रभारी रवि चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से शराब लेकर बेचने के लिये कल्याणी भोजनालय के पास एबी रोड कोलारस पर खडे है।

उक्त सूचना की तस्दीक हेतु टीम गठित कर कल्याणी भोजनालय के पास एबी रोड कोलारस पर पहुँचे तो कल्याणी भोजनालय पर एक स्विफ्ट डिजायर कार खडी थी कार मै बैठे पहले व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आकाश जोशी पुत्र श्री महेश जोशी उम्र 27 साल निवासी देहरदा चौराहा थाना कोलारस एवं दूसरा व्यक्ति जो ड्रायवर सीट के बगल वाली सीट पर बैठा था नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ऋषभ जोशी पुत्र महेश जोशी उम्र 23 साल निवासी देहरदा चौराहा थाना कोलारस होना बताया के कब्जे से 10 पेटी जिसमें 06 पेटी देशी मंदिरा लाल के प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 300 क्वाटर कुल 54 लीटर कीमती 6000 रूपये एवं 04 पेटी देशी मदिरा प्लेन के प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 200 क्वाटर कुल 36 लीटर कीमती 5500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार कीमती 700000 रूपये कुल मसरूका 711500 रूपये की जप्त कर आरोपी गण आकाश जोशी पुत्र महेश जोशी एवं व ऋषभ जोशी पुत्र महेश जोशी के विरूध्द थाना कोलारस मे अपराध क्र. 383/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

इनकी रही सरायनीय भूमिका निरी. रवि चौहान, सउनि गुनेश्वर पैंकरा, प्रआर 228 उदय तोमर, प्रआर 142 नरेश यादव, प्रआर 15 रघुवीर सिंह आर 291 राहुल परिहार, आर 1010 दीपक जाट आर 88 पुष्पेन्द्र रावत थाना कोलारस जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म