कोलारस - कोलारस से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लेवा से आगे ग्राम उन्हाई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया गया बताया जाता है कि यहां बुखार झड़ लगाने से सही हो जाता है जिसका बंध आज ही के दिन मंदिर पर प्रसाद चढ़ा कर मंदिर की परिक्रमा लगाकर श्रद्धालु अपना बुखार का लगवाया हुआ बंध कटवाते हैं यहां इस मेले में शामिल होने के लिए दूर दराज से चारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।
मेले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आसपास के सभी ग्राम लोग तथा कोलारस के छोटे दुकानदार अपनी दुकानों को लेकर मेले में पहुंचते हैं यह मेल मुख्य रूप से बुखार के बंद को कटवाने के लिए प्रसिद्ध है यहां साल भर में एक ही बार बुखार का बंध कटवाया जाता है ।
Tags
Kolaras