चांदी के रथ में विराजमान श्री पारसनाथ भगवान का विमान महोत्सव निकाला, कोलारस से विद्या सागर महिला मण्डल हुआ शामिल - Rannod

रन्नोद - जिले के रन्नोद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकाझिरी में भगवान पारशनाथ स्वामी का विशाल विमान महोत्सव निकाला गया जैन समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति शुक्रवार को, 12 बजे 1008 श्री चंद्रप्रभु जिनालय मंदिर से श्री 1008 पारसनाथ भगवान को चांदी के रथ में विराजमान कर विमान चल समारोह निकाला गया। जो जैन मंदिर से प्रारम्भ होते हुए मुख्य मार्गों में बिहार करते हुए जैन धर्मशाला के प्रांगण में पहुंचा। इस चल समारोह में जैन समाज और अन्य समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जयघोष करते हुए नाचते, गाते हुए चल समारोह का जगह-जगह ग्रामवासियों द्वारा आरती कर पुण्य प्राप्त किया।

कोलारस से पधारे विद्या सागर महिला मण्डल द्वारा जगह जगह डांडिया एवं विभिन्न प्रकार के नृत्य किया गया जो चल समारोह के केंद्र बिंदु रहा आगे भव्य जुलूस बिहार करते हुए आयोजन स्थल जैन धर्मशाला पर पहुंचा। इसके पश्चात श्रीजी को विराजमान कर धूमधाम से पूजा अर्चना की गई और बहार से पधारे हुए अतिथि को भोजन की व्यवस्था की गई अकाझिरी विमान महोत्सव 1008  पार्श्वनाथ भगवान को चांदी की पालकी में विराजमान कर पूरे हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव से मनाया गया। पूंजा-अर्चना के बाद इसी क्रम में फूल माल की बोली का परम सौभाग्य शिखर जैन प्रमोद जैन को समस्त ऊँट वाले परिवार अकाझीरी वालों को प्राप्त हुआ चल समारोह में शामिल रीटायर्ड इंकम टैक्स अधिकारी ओ एल जैन, पंडित रिशव जैन, संजीव जैन कैपिटल, काशीराम जैन, मदन जैन, कैलाश चंद, रिंकू जैन, अशोक जैन सिंघई, सेंकी जैन खरेह, प्रबल जैन एवं रन्नोद, ईसागढ़, अम्हारा, खतोरा, गुना, शिवपुरी कोलारस आदि जगह लोग शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म