इंसान का सबसे बड़ा शत्रु उसका अज्ञानी होना अथवा मूर्खता नहीं, बल्कि उसके सर्व ज्ञानी होने का भ्रम है - कैप्टन शर्मा - Shivpuri

शिवपुरी - अखंड ब्राह्मण सेवा समिति की बैठक नमो नगर में संभागीय सचिव पंडित बालमुकुंद पुरोहित के निवास पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथि पंडित नरहरि प्रसाद अवस्थी, विशिष्ट अतिथि पंडित देवेंद्र कुमार शर्मा तथा जिला अध्यक्ष पंडित चन्द्र प्रकाश शर्मा द्वारा भगवान परशुराम की पूजा के साथ शुरू हुई सर्व प्रथम संभागीय सचिव पंडित बालमुकुंद पुरोहित द्वारा मुख्य अतिथि पंडित नरहरि प्रसाद अवस्थी का शाल, श्रीफल के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया। पंडित बालमुकुंद पुरोहित ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित रवि राजन मिश्रा ने व्हाट्सएप द्वारा आरक्षण और एससी, एसटी एक्ट पर अपने विचार रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी के लिए 3 मिनट में ही 27% आरक्षण बिल पास कर दिया गया हम लोग कब तक चुप रहेंगे सवर्ण समाज  को मिलकर इसका विरोध करना चाहिए ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र की अवधि कब से कम 5 साल होना चाहिए उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं एसटी, एससी और ओबीसी के उम्मीदवारों को मिलती है वही सुविधाएं ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को मिले।

जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि इंसान का  सबसे बड़ा शत्रु उसका अज्ञानी होना अथवा मूर्खता नहीं, बल्कि उसके सर्वज्ञानी होने का भ्रम है हमारा स्वार्थ, लापरवाही तथा अहंकारपूर्ण व्यवहार हमारी एकता में बाधक है योग्यताएं कर्म से पैदा होती है, जन्म से हर व्यक्ति शून्य होता है श्रद्धा ज्ञान देती है, नम्रता मान देती है, योग्यता स्थान देती है तीनों मिल जाए तो व्यक्ति को हर जगह सम्मान देती है।

संबंध वह ब्रह्मास्त्र है जो तब काम आता है जब धन,बल और प्रभाव जैसे अस्त्र असफल हो जाते हैं अतः एक दूसरे का सुख दुख में साथ दें, मिलकर समाज का उत्थान करें। संगठन को मजबूत बनाएं, संगठन का विस्तार करें, संगठन का तन मन धन से सहयोग करें सामाजहित में कार्य करें, लेकिन राष्ट्रहित पहले रखें इस अवसर पर महासचिव पंडित दिनेश चंद्र शर्मा, पंडित रामसेवक गौड़ तथा युवा उपाध्यक्ष पंडित राजा दीक्षित ने अपने विचार रखें।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा, संभागीय सचिव पंडित बालमुकुंद पुरोहित, कोषाध्यक्ष पंडित नरहरि प्रसाद अवस्थी, महासचिव पंडित दिनेश चंद्र शर्मा, सचिव राम सेवक गोंड, पंडित देवेंद्र कुमार शर्मा, पंडित अशोक भार्गव, पंडित संजय शर्मा, पंडित वंश पुरोहित, पंडित वैष्णवी पुरोहित, पंडित सत्येंद्र शर्मा, पंडित दीपक पुरोहित, श्रीमती उषा पुरोहित, श्रीमती रानी पुरोहित, श्रीमती अंजलि शर्मा, पंडित अंकित तिवारी, पंडित सुमन शर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम संचालन महासचिव दिनेश चंद शर्मा ने किया पंडित बालमुकुंद पुरोहित ने आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म