कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में दी जानकारी
शिवपुरी - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य एवं जिला शिवपुरी में शीघ्र ही होने वाले निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण की तैयारी के संबंध में गतदिवस जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मौजूद रहे कलेक्टर श्री चौधरी ने बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिले की सामान्य जानकारी से अवगत कराते हुए निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में जानकारी दी गई।
प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों एवं भारत की नागरिकता होने बावत प्रावधानों से अवगत कराया साथ ही वर्ष 2003 की निर्वाचक नामावली पीडीएफ एवं सर्च सुविधा सहित तथा विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया एवं enumeration form से भी अवगत कराया गया बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता की सीमा निर्धारित होने के फलस्वरूप जिले में करीब 165 मतदान केंद्र बढ़ाए जाने की जानकारी दी गई। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे आयोग द्वारा नवीन निर्धारित फार्मेट अनुसार BLA-2 (प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए) नियुक्ति कर जानकारी सॉफ्ट कॉपी एवं हार्ड कॉपी में जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। बैठक में आगामी पुनरीक्षण कार्यो में BLA-2 की सहभागिता सुनिश्चित करने संबंधी एजेंडा पर भी चर्चा की गई।
अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि 1 जनवरी 2003 को जिले की पाँच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8,78,644 मतदाता पंजीकृत थे वहीं 1 जनवरी 2025 की स्थिति में प्रकाशित अंतिम निर्वाचक नामावली के अनुसार मतदाताओं की संख्या बढ़कर 13,13,125 हो गई है, जिनमें 6,90,623 पुरुष, 6,22,473 महिला और 29 अन्य मतदाता सम्मिलित हैं।
विधानसभा वार मतदाताओं की स्थिति में करैरा विधानसभा में कुल 2,72,882 मतदाता, पुरुष 1,44,286, महिला 1,28,591, अन्य 5, पोहरी विधानसभा में कुल 2,49,557 मतदाता, पुरुष 1,32,524, महिला 1,17,028, अन्य 5, शिवपुरी विधानसभा में कुल 2,64,146 मतदाता, पुरुष 1,37,501, महिला 1,26,635, अन्य 10, पिछोर विधानसभा में कुल 2,70,729 मतदाता, पुरुष 1,41,940, महिला 1,28,788, अन्य 1 एवं कोलारस विधानसभा में कुल 2,55,811 मतदाता, पुरुष 1,34,372, महिला 1,21,431, अन्य 8 शामिल है। जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 1492 है।
Tags
shivpuri