भाजपा जिला कार्यकारणी के लिये कोलारस विधानसभा से आठ कार्यकर्ताओं के नामों पर मंथन जारी - Shivpuri



शिवपुरी - मध्यप्रदेश के कई जिलों में भाजपा की जिला कार्यकारणी घोषित हो चुकी है शिवपुरी जिले की कार्यकारणी भी जल्द घोषित होने वाली है जिला कार्यकारणी में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम लगभग तय हो चुके है फाईनल मंथन का दौर पूरा होने के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मोहर लगते ही भाजपा की जिला कार्यकारणी की घोषणा कर दी जायेगी शिवपुरी जिले में 05 विधानसभा शामिल है जिनमें करैरा एवं पोहरी ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में आती है इसके अलावा करैरा विधानसभा से भाजपा के जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव आते है इस हिसाब से जिले की शेष 04 विधानसभाओं में से ज्यादातर भाजपा के कार्यकर्ताओं को जिला कार्यकारणी में स्थान मिल सकता है जिसमें शिवपुरी एवं कोलारस विधानसभा क्षेत्र से करीब 01 दर्जन के आस पास कार्यकर्ताओं को भाजपा की जिला कार्यकारणी में शामिल किया जा सकता है। 



भाजपा की जिला कार्यकारणी के लिये संगठन स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर सिंधिया समर्थक कार्यकर्ताओं के नामों पर मंथन जारी है इस क्रम में कोलारस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा संगठन से वर्षो से जुड़े कार्यकर्ताओं के अलावा सिंधिया समर्थक भाजपाईयों के नामों को लेकर मंथन एवं खीचतान का दौर जारी है कोलारस विधानसभा क्षेत्र की बात करे तो भाजपा संगठन से जुड़े विपिन खैमरिया, रामस्वरूप रावत रिझारी, धनपाल यादव जोकि काफी लम्बे समय से संगठन से जुड़े हुये है और इन तीनों नामों को लेकर भाजपा संगठन में काफी विचार मंथन का दौर चल रहा है इसी बीच कोलारस विधानसभा क्षेत्र से ही सिंधिया समर्थक भाजपा नेता रविन्द्र शिवहरे, योगेन्द्र उर्फ बंटी रघुवंशी, अमित यादव, भूपेन्द्र यादव, हरिशंकर धाकड़ जैसे कट्टर सिंधिया समर्थक भाजपा नेताओं के नाम भी जिला कार्यकारणी की रेस में दिखाई दे रहे है इनके अलावा भी करीब आधा दर्जन अन्य कार्यकर्ता भी कोलारस विधानसभा क्षेत्र से जिला कार्यकारणी में शामिल होने के लिये प्रयास कर रहे है भाजपा से जुड़े जिले के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा संगठन एवं सिंधिया समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं में से 02 - 02 नाम जिला कार्यकारणी में शामिल किये जा सकते है जिला कार्यकारणी के लिये नामों की सूची लगभग तैयार हो चुकी है केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मोहर लगते ही जिला कार्यकारणी की घोषणा जल्द से जल्द हो सकती है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म