शिवपुरी - उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया हिंदी विभाग द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा के तत्वावधान में पूरे सप्ताह विविध कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
16 सितंबर को हिंदी के अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य पर परिचर्चा तथा पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 17 सितंबर को “भारतीय ज्ञान परंपरा में हिंदी साहित्य की भूमिका” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें आस्था जाटव प्रथम, वंशिका भदोरिया द्वितीय और मेक सिंह सिहोरिया तृतीय स्थान पर रहे 18 सितंबर को “राजभाषा हिंदी की दशा एवं दिशा” विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया तथा विद्यार्थियों के बीच काव्य पाठ प्रतियोगिता भी हुई।
इसमें आस्था जाटव प्रथम, अंजलि ओझा द्वितीय और रौनक शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।19 सितंबर को हिंदी के महत्व पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें वंशिका भदोरिया प्रथम, रौनक शर्मा द्वितीय और अंजलि ओझा तृतीय स्थान पर रहीं इसी दिन प्रश्न मंच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें मेक सिंह सिहोरिया प्रथम, राशि माहौर द्वितीय तथा आस्था जाटव तृतीय स्थान पर रहीं।
सभी विजेता विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार श्रीवास्तव एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रमों में डॉ. जितेंद्र गौतम, डॉ. गोरेलाल बिसारिया, डॉ. शुभा वार्ष्णेय, प्रो. जय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रो. राघवेंद्र गर्ग, डॉ. विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tags
shivpuri