सभी महिलाओं का आदर और सुरक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है – आरक्षक दीपक शर्मा - Badarwas

देवेन्द्र शर्मा बदरवास - महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम - हेतु शिवपुरी जिले में विशेष जागरूकता अभियान "मैं हूं अभिमन्यु" का शुभारंभ किया गया है।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरवास में पुलिस विभाग के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बदरवास पुलिस विभाग से आरक्षक दीपक शर्मा ने सांदीपनि विद्यालय के विद्यार्थियों को महिला सुरक्षा एवं बाल अपराध से संबंधित जानकारी प्रदान की आरक्षक दीपक शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस विभाग के "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों को रोकना और महिलाओं के लिए प्रदेश में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है यह अभियान 23 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा।

दीपक शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि हमें दूसरों की माता बहनों को अपनी माता–बहनों की तरह समझना चाहिए और सभी महिलाओं का अपनी माता और बहन की तरह आदर करना चाहिए तथा हर स्थान पर महिलाओं की सुरक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है l 

विद्यालय में ‘महिला सुरक्षा’ विषय पर वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया इस कार्यक्रम में सांदीपनि विद्यालय के देवेन्द्र भारती, राजपाल यादव, शिवनंदन लोधी, बाबूलाल वर्मा आदि शिक्षक एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म