शिवपुरी - दिनांक 14 सितंबर 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में ग्वालियर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी सहित शहर के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
डीआईजी सांघी ने जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया:
1. राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने हेतु आमजन को प्रेरित किया जाए और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाने में मदद के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
2. सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए, ताकि जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
3. आगामी नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली त्योहारों के दृष्टिगत सतर्कता बढ़ाने, निगरानी रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीति बनाई गई।
4. थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
5. वारंटियों की गिरफ्तारी एवं लंबित वारंटों की तामील पर विशेष जोर दिया गया।
6. आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में डीआईजी महोदय ने स्पष्ट कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।
Tags
shivpuri