वनपरिक्षेत्र में अवैध उत्खनन पर कार्यवाही, जेसीबी जब्त - Shivpuri


शिवपुरी - सामान्य वनमण्डल शिवपुरी के अन्तर्गत वन परिक्षेत्र पिछोर में अवैध उत्खनन पर नियंत्रण रखने के लिए चल रही रात्रि गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन जब्त की है।

वनपरिक्षेत्राधिकारी पिछोर ऋषभ बिसारिया के निर्देशन में सबरेंज मायापुर में रात्री गश्त की जा रही थी इसी दौरान बीट पुरा के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 305 चौखट नामक स्थान पर रात्रि लगभग 2:50 बजे एक जेसीबी को अवैध उत्खनन हेतु क्षेत्र साफ करते हुए पाया गया। वनदल को देखकर जेसीबी चालक एवं अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए।

जेसीबी की जप्ती की कार्रवाई कार्यवाहक वनपाल नीरज राजौरिया, कार्यवाहक वनपाल मुंशीलाल यादव, वनरक्षक अवधेश सिंह, कन्हैयालाल आदिवासी, राजवीर गोयल, नरेन्द्र बिदुआ एवं विपिन बिहारी बिछौतिया द्वारा की गई। जब्त वाहन को वन अपराध प्रकरण कायम कर राजापुर वनचौकी में सुरक्षित रखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म