गुरुवार को भाई दूज के साथ दीपोत्सव पर्व का समापन, अन्नकूट महोत्सव प्रारंभ 05 नवम्बर तक रहेंगे जारी - Kolaras

कोलारस - पांच दिवसीय दीप उत्सव महापर्व का समापन गुरुवार को भाई दूज के साथ होगा भाई दूज के दिन बहनों के हाथ से भाई अपने माथे पर मंगल तिलक लगवा कर स्वस्थ एवं दीर्घायु का आशीर्वाद अपनी बहनों से प्राप्त करते हैं साथ ही बहनों को भी चाहिए कि वह अपने प्रिय भाई को आपात स्थिति से बचने के लिए हेलमेट लगाकर की वाहन चलाने की कसम खुलवाए इस अवसर पर बहनों को भी उनकी रक्षा एवं हर संभव मदद का आश्वासन भी अपनी बहनों को इस दौरान भाई देते हैं भाई दूज का महापर्व दीपावली के तीसरे दिन मनाया जाता है इस दिन यमराज देव ने भाई दूज के दिन यमुना जी को अपनी बहन बनाकर माथे पर मंगल तिलक लगवाया था तब से यह परंपरा प्रारंभ हुई इस दिन यदि कोई भाई बहन यमुना जी में स्नान के दौरान भाई के माथे पर मंगल तिलक लगवाते हैं उन्हें यम यातनाओं से हमेशा के लिए मुक्ति मिलती है गोवर्धन पूजा के साथ प्रारम्भ हुए अन्नकूट महोत्सव का क्रम जारी है जोकि देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा 05 नवम्बर तक अन्नकूट महोत्सव के साथ दीपावाली मिलन समारोह के आयोजन जारी रहेंगे।

23 अक्टूबर गुरूवार को भाई दौज का महापर्व मनाया जायेगा इस दिन देव यमराज ने यमुना माताजी से मंगल तिलक लगवाकर उन्हे अपने बहन माना था तब से भाई दौज का पर्व मनाया जाने लगा ऐसी मान्यता है कि जो लोग यमुना जी में अपना आधा शरीर पानी के अंदर रख कर बहन से मंगल तिलक लगवाते है उन्हे यम यातनाओं से छुटकारा मिल जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म