आईओएफसी पंचगनी में 11 से 14 नवम्बर तक प्रशिक्षण आयोजित
शिवपुरी - राज्य आनंद संस्थान, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित "इनीशिएटिव ऑफ चेंज (IofC)" पंचगनी में आगामी 11 से 14 नवम्बर 2025 तक राज्य स्तरीय आनंद शिविर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी इस शिविर में सहभागिता हेतु अब अपना पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन प्रक्रिया संस्थान की वेबसाइट www.anandsansthanmp.in पर प्रारंभ कर दी गई है।
राज्य आनंद संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर शासकीय सेवकों में व्यक्तिगत आनंद, आत्मचिंतन और कार्य-संतुलन की भावना को सुदृढ़ करने हेतु आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभागी पूरे कार्यकाल में किसी एक आनंद शिविर में ही भाग ले सकते हैं शिविर में सम्मिलित होने वाले शासकीय प्रतिभागियों के लिए निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क राशि 20 हजार रुपये राज्य आनंद संस्थान द्वारा वहन की जाएगी, जबकि प्रतिभागियों को केवल पंजीयन शुल्क राशि 500 रूपये का वहन स्वयं करना होगा यात्रा व्यय का भुगतान प्रतिभागियों के मूल विभाग द्वारा उनके पद की पात्रता अनुसार किया जाएगा इच्छुक अधिकारी/कर्मचारी को निर्धारित प्रारूप में स्वघोषणा-पत्र एवं अपने रिपोर्टिंग अधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त कर वेबसाइट पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार ने विभागों के अधीनस्थ कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध किया है कि वे अपने विभागों में इच्छुक शासकीय सेवकों का पंजीयन सुनिश्चित कर आवश्यक कार्यवाही करें।
Tags
shivpuri