शिवपुरी - राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जिले में नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2025 के सुचारू संचालन एवं गुणवत्ता पर्यवेक्षण हेतु रा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) राजासिंह परिहार को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
नियुक्त प्रेक्षक परिहार 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक शिवपुरी जिले में प्रवास पर रहेंगे अपने प्रवास के दौरान वे जिले की विभिन्न नगरीय निकायों एवं पंचायत स्तर पर चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करेंगे, साथ ही आयोग के निर्देशों के अनुरूप आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे।
इस अवधि के दौरान प्रेक्षक के सुचारू कार्य संचालन हेतु जिला आबकारी अधिकारी शुभम दागोंड़े को नोडल अधिकारी बनाया गया है लाइजनिंग ऑफिसर के रूप में नापतोल निरीक्षक आर.के.चतुर्वेदी को तथा प्रेक्षक कार्यालय का कार्य संपादन हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज सैन को नियुक्त किया गया है नोडल अधिकारी द्वारा प्रेक्षक परिहार को आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ जैसे वाहन व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ऑफिस स्टाफ एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं उपलब्ध कराई जाएगी।
Tags
shivpuri