जय कुमार झा रन्नौद - शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के रन्नौद थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम ग्राम ढेकुआ के पास भैंस को बचाने के चक्कर में हुआ सड़क हादसा दुर्घटना में बाइक सवार अतुल चौपरिया की उपचार के दौरान दुःखद मौत उक्त मामले में पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के रन्नौद थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम ग्राम ढेकुआ के पास बाइक के सामने अचानक भैंस आने से बाइक भैस से टकरा गई जिससे बाइक सवार अतुल चौपरिया निवासी रामगढ़ की उपचार के दौरान जिला अस्प्ताल में मौत हो गई बताया गया है अतुल के पिता बाबूलाल एक शिक्षक थे जिनका करीब डेढ़ साल पहले निधन हो गया था पिता की मृत्यु के बाद अतुल को अनुकंपा नियुक्ति पर शासकीय विद्यालय रन्नौद में प्यून की नौकरी मिली थी।
Tags
rannod