कोलारस - शनिवार को कोलारस के बदरवास तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा बदरवास नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुये स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने बदरवास में विशाल एवं भव्य रूप में आरएसएस का पथ संचलन निकाला जिसका समापन बदरवास अनाज मंडी में सम्पन्न हुआ जिसमें आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं में देश भक्ति के लिये सदैव तैयार रहने का संकल्प स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं को दिलाया।
इसी क्रम में विधानसभा मुख्यालय कोलारस में स्वयं सेवक संघ का विषाल पथ संचलन कोलारस नगर में रविवार 12 अक्टूबर की दोपहर 01 बजे से महाविद्यालय मैदान कोलारस से प्रारम्भ होगा और इसी स्थान पर पथ संचलन का समापन भी होगा कोलारस नगर में आरएसएस के पथ संचलन जोकि दोपहर 01 बजे के आस पास महाविद्यालय मैदान राई रोड़ से पथ संचलन प्रारम्भ होगा और राई रोड़ होते हुये कैनरा बैंक आयेगा यहां से हनुमान मंदिर मानीपुरा पहुंचेगा और हनुमान मंदिर से रामलीला मैदान पथ संचलन पहुंचेगा रामलीला मैदान से पथ संचलन तीन अलग - अलग मार्गो यानि की पुराने कोलारस में एक मुख्य सदर बाजार, दूसरा गौड़ मौहल्ला और तीसरा गोरी शंकर गोरी मार्ग से होते हुये तीनों अलग - अलग मार्गो से होकर कटरा मौहल्ला में सभी स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता एक साथ एप्रोच रोड़ से होते हुये कोलारस नगर के पुराने बस स्टैंड से होकर जगतपुर चौराहे तक पहुंचेगे यहां से लोधी मौहल्ला होते हुये पथ संचलन कोलारस के महाविद्यालय मैदान में पहुंचेगा जहां आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी स्वयं सेवकों को देश भक्ति के संबंध में अपने उद्यवोधन देंगें।
